पुरोला uttarkashi,, एसडीएम देवानंद शर्मा ने शुक्रवार को वार्ड–4 में अतिवृष्टि से प्रभावित नगर पंचायत कॉम्प्लेक्स में बनी दुकानों का निरीक्षण कर जायजा लेकर क्षेत्रीय पटवारी को नुकसान का आंकलन कर रिपोर्ट प्रस्तुत करने के निर्देश दिए। साथ ही पीड़ितों को उचित मुआवजा देने का आश्वासन दिया है।
बीते गुरुवार को पुरोला में हुई भारी बारिश का पानी मोरी रोड पर बने नारदाने/नाली बंद होने से वार्ड–4 में बने नगर पंचायत के कॉम्प्लेक्स की दुकानों में पानी घुस गया। जिससे दुकानदारों को लाखों रुपए का नुकसान पहुंचा है। शुक्रवार को अतिवृष्टि से हुए नुकसान का जायजा लेने पहुंचे एसडीएम देवानंद शर्मा से स्थानीय नेताओं भाजपा महामंत्री पवन नौटियाल, अम्मीचंद शाह, बलदेव सिंह रावत, दलवीर चंद डोटियाल ने पीड़ित दुकानदारों के नुकसान का आंकलन कर उचित मुआवजा देने की मांग की है। साथ ही एक साल तक किराया माफ करने की अपील की है। एसडीएम देवानंद शर्मा ने सभी को उचित मुआवजे को लेकर आश्वत किया है।
“पटवारी को नुकसान के आंकलन की रिपोर्ट तैयार करने के निर्देश दिए हैं। जियो के अनुसार पीड़ितों के नुकसान की भरपाई की जाएगी। उचित मुआवजे के लिए रिपोर्ट तैयार कर जिलाधिकारी को भेज दी जाएगी”।–देवानंद शर्मा, एसडीएम पुरोला।