पुरोला uttarkashi,, देर शाम गुरुवार को पुरोला में हुई अतिवृष्टि से नगर पंचायत के वार्ड–4 में बने कॉम्प्लेक्स की दुकानों में पानी घुस गया है। जिससे दुकानदारों को भारी नुकसान पहुंचा है। पीड़ित दुकानदारों ने स्थानीय प्रशासन से अतिवृष्टि से हुए नुकसान के उचित मुआवजे की गुहार लगाई। भारी बारिश के बाद पानी मोरी रोड़ पर पीडब्ल्यूडी की नाली/नारदाने बंद होने से सीधा सड़क से बाहर वार्ड–4 में बने नगर पंचायत के कॉम्प्लेक्स में बनी दुकानों में घुस गया। जिससे दुकानदारों का सामान खराब हो गया। किसी ने समय रहते अपने सामान को सुरक्षित बाहर निकाल लिया। बारिश से वार्ड–4 में स्तिथ लोहे के पुल पर जल भराव हो गया। जल भराव होने से पैदल आवाजाही करने वालों को परेशानियों का सामना करना पड़ा।
Check Also
Close