मोरी uttarkashi,, विकासखंड के सालरा गांव में आगजनी के भेंट चढ़े करीब 15 मकान। आगजनी से घरों में रखा सारा सामान जलकर राख। सड़क व पानी की उचित सुविधा न होने से आग बुझाने में परेशानी। सूचना के बाद स्थानीय पुलिस/एसडीआरएफ स्थानीय प्रशासन घटना स्थल के लिए रवाना। किसी प्रकार के जन/पशुहानि की सूचना नहीं। पुलिस/प्रशासन ने ग्रामीणों के सहयोग से आग पर लगभग काबू पा लिया है। नुकसान का आंकलन किया जा रहा है। आग लगने का कारण प्रथम दृष्ट्या शार्ट सर्किट बताया जा रहा है।