त्यूणी dehradun,, हनोल में सड़क पर रपटी बाइक, 14 वर्षीय किशोर की दर्दनाक मौत। हादसे के बाद से परिजनों/परिचितों में शोक की लहर। बाइक सवार दोनों लोग एक ही परिवार के थे।
थानाध्यक्ष त्यूणी आशीष रवियान के अनुसार मंगलवार दोपहर को करीब 1:45 पर कॉलर मनीष पुत्र हरि सिंह निवासी बागी त्यूणी द्वारा सूचना दी गई। उनकी मोटरसाइकिल (UK07AT 3666) हलोन के पास डिसबैलेंस होकर गिर गई। हादसे में पीछे बैठे सनी पुत्र भगतराम निवासी बागी गंभीर रूप से घायल हो गया। सूचना पर घटनास्थल शिवढांग पहुंची पुलिस ने गंम्भीर घायल को एंबुलेंस की मदद से पीएचसी में पहुंचाया। जहां डाक्टरों ने घायल को मृत घोषित कर दिया है। पुलिस के अनुसार चालक मनीष ने बताया कि मोटरसाइकिल अनियंत्रित होकर स्लिप होने से सड़क पर गिर गई। जिससे पीछे बैठे सनी (14) पुत्र भगतराम निवासी बागी थाना त्यूणी की सर पर गंम्भीर चोट आने से मौत हो गई। शव का पंचायतनामा भर पोस्टमार्टम करने के बाद परिजनों को सौंप दिया है।