किच्छा Udham Singh Nagar,, कोतवाली क्षेत्र के थाना पुलभट्टा में तैनात दारोगा (ASI) की करंट की चपेट में आने से दर्दनाक मौत हो गई। जिसके बाद पुलिस महकमे में शोक की लहर है।
जानकारी के अनुसार जनपद उधम सिंह नगर के किच्छा कोतवाली क्षेत्र के थाना पुलभट्टा में तैनात दारोगा (ASI) सुरेश पसबोला (मंगलवार) आज सुबह थाना परिसर में स्थित दीवार में धोए कपड़े सुखाने के लिए डाल रहे थे। इसी दौरान वह सोलर लाइट के पोल में फैले करंट की जद में आ गए। और जमीन पर धड़ाम गिर पड़े। जिसके बाद थाना में अफरा–तफरी मच गई। एएसआई को घायल अवस्था में किच्छा सामुदायिक स्वस्थ्य केंद्र लाया गया। जहां से उन्हें हायर सेंटर रुद्रपुर के लिए रैफर किया गया। रुद्रपुर अस्पताल में डाक्टरों उन्हें मृत घोषित कर दिया। मृतक दारोगा पौड़ी जिले के नैणी गांव थाना पट्टी लंगूर के रहने वाले थे। हादसे के बाद पुलिस महकमे में शोक की लहर है।