पुरोला uttarkashi,, नवनियुक्त SHO इंस्पेक्टर दिनेश कुमार ने आज अपराधों पर अंकुश लगाने और शांति व्यवस्था कायम रखने के लिए नगर में सीसीटीवी कैमरों का चिन्हीकरण कर सीसीटीवी मैपिंग की है। साथ ही लोगों से शांति व्यवस्था कायम रखने में सहयोग की अपेक्षा की है।
SHO इंस्पेक्टर दिनेश कुमार ने जब से पुरोला थाने का चार्ज संभाला है। तब से क्षेत्र में शांति व्यवस्था और दूरस्थ करने में जुटे हैं। इसी क्रम में सोमवार को पुलिस कप्तान IPS अमित श्रीवास्तव के निर्देश के तहत थाना क्षेत्र के संवेदनशील स्थानों पुरोला मार्केट, कुमोला रोड़, मन्दिर वाली गली ओर कोर्ट रोड़ पर स्थापित सीसीटीवी कैमरों की क्रिया शीलता के संबंध में भौतिक सत्यापन किया। उन्होंने होटल, ज्वैलर्स, मकान व अन्य व्यावसायिक संस्थान आदि में स्थापित सीसीटीवी कैमरों को चेक कर उनकी क्रियाशील के संबंध में जानकारी ली। साथ ही जिन स्थानों पर सीसीटीवी कैमरे स्थापित हैं, उन मालिकों के नाम पते मोबाइल नंबर के साथ कमरे की लोकेशन का डाटा तैयार किया गया। साथ ही खराब पड़े CCTV कैमरे के मालिकों को शीघ्र कैमरे ठीक करने व व्यापारियों को दुकानों के अंदर लगे कैमरों को दुकान के अंदर/बाहर सड़क को कवर करते हुए लगाने को निर्देशित किया गया। जहां कैमरे नहीं लगे थे, उनको सीसीटीवी कैमरे लगाने हेतु प्रोत्साहित किया गया। उन्होंने नगर पालिका के ईओ से फोन के माध्यम से बात कर नगर में लगाए CCTV कैमरों को ठीक करने और नए कैमरे लगाने के लिए अवगत कराया गया। साथ ही व्यापारियों से पुलिस प्रशासन का हर संभव सहयोग करने की अपेक्षा की गई। इस दौरान ASI मोहर सिंह चौहान, HC गजेंद्र सिंह कुंवर, HC अब्बल सिंह, सिपाही वीर सिंह अन्य सिपाही मौजूद रहे।