नौगांव uttarkashi,, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र नौगांव में खुला प्रधानमंत्री जन औषधि केंद्र। मरीजों को मिल सकेंगे अब सस्ती दवाइयां। सीएमओ डॉ. बीएस रावत ने फीता काटकर किया केंद्र का शुभारंभ। डॉ रावत ने कहा कि जन औषधि केंद्र के माध्यम से बाजार के मुकाबले जेनेरिक दवाओं से रोगियों को 50 से 90 प्रतिशत तक आर्थिक बचत होती है। उन्होंने कहा कि दवाओं पर खर्च को कम करने के लिए गुणवत्तापूर्ण जेनेरिक दवाओं के लिए केंद्र खुलने से गरीबों को आर्थिक सहूलियत प्रदान करेगा। जन औषधि केंद्र के संचालक गोपाल डोभाल उर्फ गोलू ने कहा कि जेनेरिक औषधि उपलब्ध होने से गरीबों तबके को लाभ मिलेगा। कहा कि केंद्र में कम दाम में गुणवत्ता पूर्ण जेनेरिक मिलेगी।
ये रहे उपस्थित : सीएचसी प्रभारी डॉ. रफीक खान, डॉ. रोहित भंडारी, बाबा बौखनाग के माली संजय डिमरी, महाराज गया दास त्यागी, पूर्व जिलाध्यक्ष श्याम डोभाल, पूर्व नगर पंचायत अध्यक्ष शशिमोहन राणा, सीता राम गौड़, संदीप डोभाल, केदार रौतेला, राम प्रकाश डोभाल, राज्य आंदोलनकारी बासुदेव डिमरी, जगजीवन बंधानी, मनवीर परमार, गणेश डिमरी, मथुरा प्रसाद, भागवत डिमरी, महादेव, वीरेंद्र, संजीव, चंद्रमोहन आदि रहे।