Uttarkashiयूथशिक्षासमस्या

पुरोला डिग्री कॉलेज में एबीवीपी छात्र नेताओं का 6 सूत्रीय मांगों को लेकर अनिश्चितकालीन धरना/प्रदर्शन शुरू

पुरोला uttarkashi,, यमुनाघाटी एबीवीपी संगठन पुरोला ने बुधवार से बर्फिया लाल जुवांठा राजकीय महाविद्यालय परिसर में 6 सूत्रीय मांगों को लेकर अनिश्चितकालीन धरना/प्रदर्शन शुरू कर दिया है। उन्होंने मांगे न मानने पर सोमवार से कॉलेज में तालाबंदी कर भूख हड़ताल की चेतावनी दी है।

बर्फिया लाल जुवांठा राजकीय महाविद्यालय (AbVP) के छात्र संघ अध्यक्ष (ABVP) अजय कुमार के नेतृत्व में संगठन से जुड़े छात्र नेताओं ने अपने तय कार्यक्रम के तहत महाविद्यालय परिसर में 6 सूत्रीय मांगों को लेकर अनिश्चितकालीन धरना/प्रदर्शन शुरू कर दिया है। छात्र नेताओं का कहना है कि इस संबंध में हमने उच्च शिक्षा निदेशालय, कुलपति श्रीदेव सुमन यूनिवर्सिटी, एसडीएम पुरोला और महाविद्यालय के प्राचार्य को कई बार पत्राचार किया गया है, लेकिन समस्या जस की तस बनी है। उन्होंने जल्द मांगों पर अमल नहीं करने पर सोमवार से महाविद्यालय में तालाबंदी कर भूख हड़ताल की चेतावनी दी है।

ये रहे उपस्थित

एबीवीपी विभाग संयोजक राकेश नेगी, छात्र नेता शुभम बिजल्वाण, एबीवीपी कॉलेज इकाई अध्यक्ष अखलेश चौहान, नगर मंत्री राहुल चौहान, धीरेंद्र रावत, अनुज खत्री, प्रीतम केंतुरा, वासुदेव नेगी, श्रीदेव नेगी, विवेक कुमार खुशी चौहान, शिवानी नौटियाल, सोनम लोथानी, रचिता, स्मिता, स्नेहा सहित अन्य रहे।

छात्रों की प्रमुख मांगे

  • स्नातक प्रथम सेमेस्टर बीए/बीएससी में सीट वृद्धि।
  • स्नातक कला संकाय में भूगोल, संस्कृत, गृहविज्ञान तथा चित्रकला विषयों की स्वीकृति।
  • स्नातकोत्तर स्तर पर कला संकाय में इतिहास, राजनीति विज्ञान, समाजशास्त्र, शिक्षा शास्त्र, अर्थशास्त्र विषयों की स्वीकृति।
  • स्नातकोत्तर स्तर पर विज्ञान संकाय में गणित, भौतिक विज्ञान विषयों की स्वीकृति।
  • महाविद्यालय में एनसीसी इकाई की स्वीकृति।
  • महाविद्यालय के स्वीकृत पदों के सापेक्ष प्रोफेसर/शिक्षेणत्तर कार्मिकों की नियुक्ति।

 बर्फीया लाल जुवांठा महाविद्यालय में “देवभूमि उद्यमिता केंद्र” की स्थापना

उत्तराखण्ड सरकार की महत्वाकांक्षी “देवभूमि उद्यमिता योजना” के सफल क्रियान्वयन हेतु, प्रदेश के उच्च शिक्षा विभाग एवं भारतीय उद्यमिता विकास संस्थान, अहमदाबाद, गुजरात के संयुक्त तत्वावधान मे 3 और 4 सितम्बर 2024 को महाविद्यालय पुरोला में दो दिवसीय बूट कैम्प के आयोजन के साथ ही साथ “देवभूमि उद्यमिता केंद्र” की स्थापना की गई।

भारतीय उद्यमिता विकास संस्थान, अहमदाबाद, गुजरात से उद्यमिता विशेषज्ञ डॉ सुमित कुमार, महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ ए के तिवारी, योजना के नोडल डॉ विनय नौटियाल, क्षेत्र के उद्यमि पंकज गैरोला, डॉ यमुना रतूड़ी और राजीव नौटियाल द्वारा दीप प्रज्वलन कर कार्यक्रम का शुभारम्भ किया गया। बूट कैंप के प्रथम दिवस पर डॉ विनय नौटियाल द्वारा दो दिवसीय बूट कैंप की कार्य योजना और विशेषता सभी के सम्मुख रखी गयी। उद्यमि पंकज गैरोला ने डेरी उद्योग के बारे में अपने अनुभवों को साझा किया और साथ ही साथ प्रतिभागियों को उद्यम स्थापित करने के लिए भी प्रेरित किया। डॉ यमुना रतूड़ी द्वारा उद्यमी बनने से होने वाले लाभों के बारे में जानकारी दी गई। राजीव नौटियाल ने क्षेत्र की भौगोलिक परिस्थितियों के हिसाब से उद्यम स्थापित करने की सलाह दी। महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ एके तिवारी द्वारा प्रतिभागियों को स्टार्टअप के माध्यम से स्वरोजगार करने के लिए प्रेरित किया गया। अहमदाबाद के ईडीआईआई के विशेषज्ञ सुमित द्वारा उद्यम स्थापना के लिए किन किन बातों का ध्यान रखा जाना चाहिए और उद्यम स्थापित करने के लिए उनकी संस्था और सरकार द्वारा दिए जाने वाले सहयोग पर अपने विचार रखे गए। सभी प्रतिभागियों द्वारा बड़े उत्साह से कार्यक्रम में हिस्सा लिया गया। कुछ प्रतिभागियों द्वारा अपने आइडिया भी प्रस्तुत किए गए। बूट कैंप के द्वितीय दिवस में प्रतिभागियों द्वारा अपने आईडिया को पोस्टर के माध्यम से प्रदर्शित किया गया। कार्यक्रम में पधारे क्षेत्रीय उद्यमी नरेश नौटियाल द्वारा क्षेत्रीय उत्पादों को प्रोसेस कर बाजार तक पहुंचाने के बारे में अपने अनुभवों को साझा किया गया।

उद्यमिता विकास योजना के नोडल डॉ विनय नौटियाल ने कहा कि इस योजना का मुख्य उद्देश्य छात्रों और स्थानीय युवाओं को उद्यमिता और नवाचार के प्रति जागरूक करना और बूट कैंप के दौरान क्षेत्र में उद्यमिता की संभावनाओं को तलाशने, उद्यमियों का हर सम्भव सहयोग करने, उद्यमिता का माहौल तैयार कर उद्यम स्थापित करने की योजना के अहम पहलुओं पर गहनता के साथ विचार विमर्श करना है।

बूट कैंप में लगभग 150 युवाओं को पंजीकृत कर, जागरूक एवं प्रशिक्षित किया गया है। इस योजना के तहत महाविद्यालय के छात्र/छात्राओं के साथ-साथ अन्य स्थानीय युवाओं को भी सहयोग प्रदान किया जाएगा। उत्कृष्ठ एवं कारगर व्यावसायिक प्रस्तावों को चयनित कर राज्यस्तरीय मेगा स्टार्ट अप कार्यक्रम में प्रस्तुत किया जाएगा। कार्यक्रम में महाविद्यालय के समस्त शिक्षक और कर्मचारी उपस्थित रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button