नौगांव uttarkashi,, प्रशासन और सीओ बड़कोट ने आज यमुनोत्री धाम के पैदल मार्ग का स्थलीय निरीक्षण कर यात्रा को सुगम एवं सुरक्षित बनाने के लिए डेंजर जोन का चिन्हीकरण कर समय रहते ठीक करने में जुट गए हैं।
यमुनोत्री धाम के 6 किमी पैदल यात्रा को हर वर्ष शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न करवाना पुलिस/प्रशासन के लिए किसी टेढ़ी खीर से कम नहीं है। पैदल मार्ग कई जगह बहुत संकरा है। और हर समय दुर्घटना का अंदेशा बना रहता है। जिसको देखते आज सीओ सुरेंद्र सिंह भंडारी, तहसीलदार धनीराम डंगवाल, एसएचओ बड़कोट गजेंद्र बहुगुणा, वन विभाग, लोक निर्माण विभाग/एसडीआरएफ के अधिकारियों के साथ पैदल रास्ते का स्थलीय निरीक्षण रास्ते में पड़ने वाले डेंजर जोन को चिन्हित कर समय से पहले पूर्ण करने की तैयारी मे जुट गये हैं।