- बर्फिया लाल जुवांठा राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय में “नशा उन्मूलन एवं मुक्ति अभियान” को लेकर गोष्ठी आयोजित
पुरोला uttarkashi,, “नशामुक्त देवभूमि मिशन 2025” को पूरा करने की दिशा में आज बर्फिया लाल जुवांठा राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय में “नशा उन्मूलन एवं मुक्ति अभियान” को लेकर गोष्ठी का आयोजन किया गया है। गोष्ठी में वक्ताओं ने छात्र -छात्राओं को नशे के दुष्प्रभाव और उनके नुकसान बताए। उन्होंने युवा पीढ़ी से नशे से दूर रहने की अपील की है।
स्व बर्फिया लाल जुवांठा राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय में “नशा उन्मूलन एवं मुक्ति अभियान” को लेकर प्राचार्य डॉ. एके तिवारी की अध्यक्षता में गोष्ठी का आयोजन किया गया। गोष्ठी को संबोधित करते थानाध्यक्ष खजान सिंह चौहान ने कहा कि युवाओं को नशे को तोबा–तोबा कहकर जिम्मेदार नागरिक के कर्तव्य निभाने चाहिए, नशे के कारोबारी युवाओं को नशे के दलदल में डालकर राष्ट्र के लिए एक गंभीर समस्या पैदा कर रहे है। उन्होंने स्मैक, शराब, चरस से बर्बाद हो रही युवा पीढ़ी के आंकड़े बताते कानूनी जानकारी देकर युवाओं को नशे के दलदल से निकालने के लिए आम लोगों को पुलिस से जानकारियां साझा करने की अपील की। प्रभारी सीएचसी पुरोला डॉ. कपिल तोमर ने छात्र–छात्राओं को नशे से होने वाली जानलेवा बीमारियों के बारे में अवगत कराया है। समाजसेवी राजपाल पंवार, अधिकवक्ता अरुण सिंह रावत, व्यापार मंडल अध्यक्ष बृजमोहन सिंह चौहान ने कहा कि नशा समाज में लगा वह पौधा है जो ऊपर से तो छोटा दिख रहा है, लेकिन इसकी जड़ें बहुत गहरी हैं। कहा नशे के कारोबार को जड़ से खत्म करने के लिए सभी एजेंसियों को समन्वय बनाकर काम करना होगा। ताकि नई पीढ़ी को इसके चंगुल से बचाया जा सके। कार्यक्रम संयोजक असिस्टेंट प्रोफेसर इतिहास कृष्ण देव रतूड़ी और संचालक राजेन्द्र लाल आर्य ने सभी छात्रों से नशे से दूर रहने की अपील की है।
ये रहे उपस्थित : दीपक चौहान, गौहर फातिमा, फातिमा खान, डॉ. तबस्सुम जहां, विनोद कुमार, भूपाल सिंह कार्की, विनय प्रकाश नौटियाल, शिशपाल सिंह चौहान, नरेश शाह, राजीव नौटियाल, वन्दना, जगन्नाथ सिंह असवाल, प्रताप सिंह, प्रहलाद, सरोज, ललिता, रेनू शर्मा, छात्रसंघ अध्यक्ष शिवम नौडियाल आदि रहे।