नौगांव uttarkashi,, इंशान खुद को सबसे अधिक बलवान समझता है, शायद इसी का परिचय देने के लिए वो अकसर बेजुबान जानवरों पर जुर्म ढाता है। लेकिन इस भू धरा पर इंसानों के बीच कुछ ऐसे भी फरिश्ते हैं, जो जानवरों के बारे में सोचते हैं। नौगांव देवलसारी खड्ड के पास गाड़ी की चपेट में आने से जख्मी कुत्ते के घावों पर नौगांव पुलिस ने मरहम लगाकर इंसानियत की मिसाल पेश की है। बीते दिवस नौगांव चौकी के पास बहने वाले देवलसारी खड्ड के पास एक अज्ञात वाहन की चपेट में आने से कुत्ता जख्मी हो गया था। हादसे में कुत्ते के दाएं पैर पर गहरा घाव हो गया। और चलने में असमर्थ था। कुत्ते की पीड़ा को समझते नौगांव चौकी इंचार्ज राजेश कुमार और सिपाही मुकेश सेमवाल ने कुत्ते को सड़क किनारे निकाला और दाहिने टांग पर लगे घाव की सफाई कर दवा लगाकर मरहम पट्टी लगाई। जिसके बाद कुत्ता अपने पैरों पर ठीक से खड़ा हो पा रहा है। पुलिस जवानों द्वारा कुत्ते को बिस्किट, ब्रेड व खाना खिलाया गया है। इस कार्य के लिए लोग पुलिस की खूब तारीफ कर रहे हैं।
Related Articles
Check Also
Close