- एसडीएम जितेंद्र कुमार एवं सीओ सुरेंद्र सिंह भंडारी ने स्थानीय लोगों व व्यवसायियों के साथ गोष्ठी का आयोजन कर किया मंथन
नौगांव uttarkashi,, उपजिलाधिकारी एवं पुलिस उपाधीक्षक बड़कोट ने आज जानकीचट्टी में ग्राम प्रधानों, दुकानदारों, घोड़ा संचालकों और स्थानीय लोगों के साथ गोष्ठी का आयोजन किया गया। गोष्ठी में चारधाम यात्रा को सुगम एवं सुरक्षित संचालन को लेकर विचार/विमर्श कर व्यवस्थाओं के बारे में अवगत कराया गया। बताते चलें कि उत्तरकाशी जनपद में दो धाम गंगोत्री/यमुनोत्री पड़ते हैं।
चारधाम यात्रा शुरु होने में करीब 47 दिन बचे हैं। जिसको देखते जिलाधिकारी अभिषेक रुहेला एवं पुलिस अधीक्षक अर्पण यदुवंशी ने कमर कस ली है। उन्होंने इस बार की यात्रा को सुगम एवम सुव्यवस्थित संचालन के लिए पूरी टीम को मैदान में उतार रखा है। आज एसडीएम बड़कोट जितेन्द्र कुमार एवं सीओ सुरेन्द्र सिंह भंडारी की अध्यक्षता में यमुनोत्री धाम की व्यवस्थाओं को सुदृढ़ करने को लेकर जानकीचट्टी/स्यानाचट्टी में ग्राम प्रधानों, दुकानदारों, घोड़ा संचालकों, स्थानीय लोगों के साथ गोष्ठी का आयोजन कर विचार/विमर्श किया। यात्रा सीजन के दौरान तीर्थयात्रियों को किसी प्रकार असुविधा न हो इसको देखते बताया गया की घोड़ा पड़ाव फूलचट्टी में रहेगा, घोड़ा/खच्चर की प्रीपेड व्यवस्था पटवारी चौकी जानकीचट्टी में होगी। साथ ही घोडों को धाम मे रोटेशन वार भेजने, मार्ग में घोड़ों के लिए गर्म पानी की व्यवस्था, रजिस्ट्रेशन कैम्प व इंशोरेंस के सम्बन्ध में अवगत कराया गया। स्थानीय लोगो को यात्रा के दौरान बाहरी व्यक्तियों, किरायदारों एवं नौकरों का जरूरी सत्यापन करवाने को कहा गया है। घोड़ा संचालकों ने प्रशासन से यात्रा के दौरान भाड़ा 2500 रुपए करने का आग्रह किया गया है। जिस पर एसडीएम के द्वारा विचार करने की बात कही गई है। गोष्ठी में एनएच, लोनिवि बड़कोट व जिला पंचायत के अधिकारी/कर्मचारी भी मौजूद रहे।
एसडीएम जितेंद्र कुमार/सीओ सुरेंद्र सिंह भंडारी ने सभी को रंगों के पर्व होली की बधाई देते पर्व को खुशियों व सौहार्दपूर्ण तरीके से मनाने एवं त्यौहार के दौरान कानून एवं शान्ति व्यवस्था बनाये रखने की अपील की गयी।