पुलिसप्रशासनसमस्यासामाजिकस्वास्थ्य

महंत केशव गिरी महाराज को पुलिस/प्रशासन ने जबरन उठाया, अस्पताल में भर्ती

बड़कोट uttarkashi,, नगर पालिका बड़कोट को पेयजल किल्लत से निजात दिलाने के लिए तहसील में 6 दिन से भूख हड़ताल पर बैठे महंत स्वामी केशव गिरी महाराज को गुरुवार को पुलिस/प्रशासन ने जबरन उठाकर अस्पताल में अस्पताल में भर्ती कराया है। उसके बाद चार सूत्रीय मांगों को लेकर राज्य आंदोलनकारी पूर्ण सिंह रावत ने भूख हड़ताल शुरू कर दी है। इधर आंदोलनकारियों ने जमकर विरोध करते हुए वाहन के आगे लेट गए, जिन्हें पुलिस बल ने हटाया।

आंदोलनकारियों का कहना है कि 6 जून से क्रमिक धरना एक माह रहा और 6 जुलाई से भूख हड़ताल एवं अनिश्चितकालीन धरना चल रहा है। जल्द पेयजल पंपिंग योजना की वित्तीय स्वीकृति नहीं मिली तो, उग्र आंदोलन के लिए बाध्य होंगे। नगरवासियों ने राज्य सरकार से जल्द चार सूत्रीय मांगों के निस्तारण की उम्मीद जताई है। आंदोलनकारियों ने 12 जुलाई शुक्रवार को विशाल प्रदर्शन के साथ सभी व्यापारिक प्रतिष्ठान, सरकारी एवं गैर सरकारी संस्थानों को बंद करने का ऐलान किया है साथ ही नगरीय पेयजल पंपिंग योजना की वित्तीय स्वीकृति की सरकार से मांग की है।

ये रहे उपस्थित : जय हो ग्रुप संयोजक सुनील थपलियाल,सहकारी समिति अध्यक्ष अजय रावत, प्रवीन सिंह, सभासद संजय अग्रवाल, कपिल, नीरज रावत, तरवीन राणा, देवेंद्र रावत, ताजीराम, विजयपाल, वासुदेव, बबिता, रीना, अक्षांश रावत, आशीष, लक्ष्मी, सोना, कमला, हेमा बछेर, विजय सिंह, निधि, सुनीता, शांति प्रसाद, प्रेम सिंह, चंद्रमणि ,अमर सिंह, अंकित राणा, शिव प्रसाद, हरिमोहन, भरत, सोबेंद्र चौहान, एस एस रावत, सहित सैकड़ों नगरवासी रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button