Purola उत्तरकाशी,, प्रचार/प्रसार के अभाव के चलते तहसील दिवस पर अधिकारी तो मौजूद रहते हैं, लेकिन फरियादी नहीं पहुंच पाते हैं। आज पुरोला में आयोजित तहसील दिवस पर मात्र 17 शिकायत दर्ज हुई। जिसमें से कुछ का मौके पर ही निस्तारण किया गया। अन्य को संबंधित विभागों को निस्तारण हेतु प्रेषित किया गया।
पुरोला तहसील प्रांगण में आज एसडीएम जितेंद्र कुमार की अध्यक्षता में तहसील दिवस का आयोजन किया गया। तहसील दिवस पर पहुंचे फरियादी भाजपा नेता प्रकाश डबराल ने पीएमजीएसवाई की छाड़ा और वेणाई/कंताड़ी मोटर मार्ग हुई अनियमितताओं का मामला उठाते दोनों मोटर मार्गों की निष्पक्ष जांच कराने की मांग की है। उन्होंने निष्पक्ष जांच नहीं होने पर 11 फरवरी से तहसील प्रांगण में आमरण अनशन पर बैठने की चेतावनी दी है। ओम प्रकाश नौडियाल ने पुजेली मोटर मार्ग पर नाली निर्माण नहीं होने से बरसात का पानी खेतों में जाने का मामला उठाया। उन्होंने मोटर मार्ग पर नाली निर्माण की मांग की है। खंड शिक्षा अधिकारी अजीत भंडारी ने राजकीय प्राथमिक, माध्यमिक व उच्च प्राथमिक विद्यालयों में कक्ष–कक्षों का निर्माण जिला योजना से कराने की मांग की है। तहसील दिवस पर 17 शिकायत दर्ज हुई है। जिसमें से कुछ का उपजिलाधिकारी जितेंद्र कुमार द्वारा मौके पर ही निस्तारण किया है। और कुछ को संबंधित विभागीय अधिकारियों को निस्तारण के लिए प्रेषित किया है। इस मौके पर तहसीलदार शीशपाल सिंह असवाल सहित सभी विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे।