देहरादून ,, ukpsc/uksssc की प्रतियोगी परीक्षाओं में हुई धांधली से आक्रोशित बेरोजगार संघ ने आज अपनी मांगों को लेकर राजधानी के गांधी पार्क के सामने धरना/प्रदर्शन कर रहे हैं। अभ्यर्थियों को अंदेशा है कि पेपर लीक करवाने वाले गुर्गों के तार सत्ता में बैठे सफेदपोशों से जुड़े हैं जिसके चलते अभ्यार्थी सभी परीक्षाओं को निरस्त कर आयोग की सीबीआई जांच की मांग कर रहे हैं। बेरोजगार युवाओं का कहना है की तमाम भर्तियों में घोटालों की पुष्टि होने के बाद सरकार से उनका विश्वास उठ गया है, सरकार जब तक आयोग की सीबीआई जांच नहीं कराएगी। प्रदेश के युवा इसी प्रकार धरना/प्रदर्शन करते रहेंगे।