Naugaon उत्तरकाशी,, नगर पंचायत के वार्ड–4 नियर पोस्टऑफिस के सामने नौटियाल प्रोविजन स्टोर का उद्घाटन हुआ है। दुकान का शुभारंभ जिलाध्यक्ष यमुनाघाटी उद्योग व्यापार मंडल अध्यक्ष कबूल सिंह पंवार और नगर अध्यक्ष जगदीश असवाल ने रिबन काटकर किया है। इस अवसर पर नगर के गणमान्य लोग भी उपस्थित रहे। उन्होंने नौटियाल प्रोविजन स्टोर के मालिक चमन प्रकाश नौटियाल को बधाई देते दुकान का बेहतर संचालन और तरक्की के लिए शुभकामनाएं देते ग्राहकों के बीच मधुर संबंध बनाते हुए उनकी पसंद के अनुरूप बेहतर सुविधा मुहैया कराने की अपील की।
ये रहे उपस्थित : पंडित विनीत डोभाल, समाजसेवी अनुज रावत (अन्ना), पार्षद गजेंद्र नौटियाल, व्यापारी हरदेव राणा, नगर महामंत्री सुमित रावत, शांति प्रसाद नौटियाल, मनोज शर्मा, हरीश रावत, मोहित थपलियाल, अमिता काला नौटियाल, सुमित्रा देवी सहित अन्य लोग उपस्थित रहे।