उत्तरकाशी,, शहर कोतवाल दिनेश कुमार ने आज रेगुलर पुलिस में शामिल किए गए गांवों का स्थलीय निरीक्षण किया है। इस मौके पर उन्होंने लोगों से रूबरू होकर क्षेत्र में घटित आपराधिक घटनाओं की जानकारी ली। साथ ही भविष्य में घटने वाली किसी भी प्रकार की आपराधिक घटना पर तत्काल कारवाई का आश्वासन दिया है।
पुलिस कप्तान अर्पण यदुवंशी के निर्देश पर नगर कोतवाल इंस्पेक्टर दिनेश कुमार ने आज टीम के साथ राजस्व क्षेत्र से पुलिस क्षेत्र में शामिल किए गए थाती, इड, पटुड़ी, कलिगांव, रतलधार एवं धौंतरी का स्थलीय निरीक्षण किया। चौकी धौंतरी पहुंचने पर स्थानीय लोगों द्वारा शहर कोतवाल का फूलमालाओं से भव्य स्वागत किया गया। इस मौके पर उन्होंने लोगों से पूर्व में क्षेत्र में घटित अपराधों की जानकारी ली। साथ ही भविष्य में घटने वाली किसी भी प्रकार की आपराधिक घटना पर त्वरित कार्रवाई का आश्वासन दिया। स्थानीय लोगों द्वारा धौंतरी क्षेत्र में जाम की समस्या से अवगत कराया गया, जिस पर इंस्पेक्टर ने वहां ड्यूटी पर तैनात जवानों को वाहनों को रोटेशन में पार्क करवाने के निर्देश दिये गये। इस मौके पर जनप्रतिनिधियों ने कहा कि हमारे क्षेत्र में रेगुलर पुलिस के रहने से लोगों मे सुरक्षा की भावना फैदा हुई है। हमें पूर्ण विश्वास है कि इससे क्षेत्र में आपराधिक घटनाओं में जरूर कमी आयेगी।
पुलिस ने स्थानीय लोगों व बच्चों को दी नशे के दुष्प्रभाव और साइबर अपराध की जानकारी : निरीक्षण के दौरान नगर कोतवाल दिनेश कुमार द्वारा राजकीय प्राथमिक विद्यालय थाती धनारी में बच्चों से मुलाकात कर उन्हें साइबर अपराध, नशे के दुष्प्रभाव एवं ‘उत्तराखंड पुलिस एप’ के सम्बन्ध में जागरुक किया गया। साथ ही डायल-112 एवं साइबर हेल्पलाइन नम्बर– 1930 की जानकारी दी गई। इस मौके पर बच्चों को चॉकलेट बांटे गए। इंस्पेक्टर द्वारा ग्राम प्रधानों एवं महिला मंगल दल के सदस्यों के साथ ग्रामीणों को नशे के दुष्प्रभाव की जानकारी देते नशे का धंधा करने वालों की सूचना पुलिस को देने की सलाह दी। पुलिस टीम द्वारा बच्चों एवं स्थानीय लोगों को जागरूक करने करने के लिए पंपलेट बांटे गये।