- बोलीं, जब तक मांगे नहीं मानी जाती, तक तब जारी रहेगा कार्यबहिष्कार
पुरोला/मोरी/नौगांव uttarkashi,, आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों का 5 सूत्रीय मांगों को लेकर 19 फरवरी से शुरू अनिश्चितकालीन धरना/प्रदर्शन मुख्यमंत्री के आश्वासन के बाद भी सोमवार को जारी रहा। उन्होंने मांगे नहीं माने जाने तक कार्यबहिष्कार जारी रखने की बात कही है। उन्होंने राज्य सरकार से अपनी 5 सूत्रीय मांग न्यूनतम मानदेय 18 हजार प्रतिमाह करने, सेवानिवृत्त पर दो लाख रुपए देने के प्रावधान, गोल्डन कार्ड जारी करने, मिनी आंगनबाडी का उच्चीकरण का जीओ जारी करने की मांग है। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार जब तक हमारी मांगे नहीं मानती है। तब तक कार्यबहिष्कार जारी रहेगा।
सुनें क्या कहना है जिलाध्यक्ष सीमा सोनी का…
ये रहे उपस्थित : शीला देवी, पुष्पा रजवार, झूली, राखी, किरन, कविता, विनिता, सुशीला, संगीता, सुनीता, गंगोत्री, संगीता, मीना, सुमित्रा, शर्मिला, पूर्णिमा, सतेश्वरी, निर्मला, उमा, कुशुम, कुज्जी, जोगड़ी, निशा, बिना, सकमा सहित अन्य कार्यकत्रियां रही।