बड़कोट uttarkashi,, सीएचसी नौगांव और पुरोला में माह के 1 तारीख से अल्ट्रासाउंड ना होने के कारण गर्भवती महिलाओं को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। जिसको लेकर आज युवाओं ने तहसीलदार के माध्यम से मुख्यमंत्री को ज्ञापन भेजा है। उन्होंने यमुनाघाटी में एक हफ्ते के भीतर रेडियोलॉजिस्ट की तैनाती नहीं करने पर आंदोलन को चेताया है।
समाजसेवी महावीर पंवार माही के नेतृत्व में मंगलवार को युवाओं के एक शिष्टमंडल ने तहसील धनीराम डंगवाल के माध्यम से सीएम पुष्कर सिंह धामी को ज्ञापन भेजा है। उन्होंने सीएम से यमुनाघाटी के सीएचसी नौगांव और पुरोला में माह के 1 तारीख से अल्ट्रासाउंड ना होने के कारण गर्भवती महिलाओं की परेशानियों को देखते एक हफ्ते के भीतर रेडियोलॉजिस्ट की तैनाती करने की मांग की है। ऐसा नहीं होने पर उन्होंने सड़कों पर उतरकर उग्र आंदोलन की चेतावनी दी है।
इसलिए नहीं हो रहा अल्ट्रासाउंड…
डिप्टी सीएमओ का सीएमओ उत्तरकाशी के पद पर प्रमोशन होने के बाद यमुनाघाटी में रेडियोलॉजिस्ट का पद रिक्त हो गया है। इससे पूर्व (सीएमओ) रेडियोलॉजिस्ट डॉ. आर्य दो दिन नौगांव (मंगलवार/शुक्रवार) और शेष चार दिन पुरोला में अल्ट्रासाउंड करते थे।
ज्ञापन देने वालों में ये रहे शामिल : प्रधान तुनाल्का विकास मैठाणी, दुर्बिल प्रधान प्रतिनिधि अरविन्द पंवार, राना प्रधान प्रतिनिधी लोकेश चौहान, कुंशाला–त्रिखिली प्रधान सतीश कुमार, बीफ प्रधान नितिन रावत, रोहन चौहान, मनोज चौहान, पुरुषोत्तम रावत, राकेश रावत आदि मौजूद रहे।