बड़कोट uttarkashi,, अपर यमुना वन प्रभाग बड़कोट के रवाईं रेंज के पटांगणी में बीते माह अप्रैल में कांजल के कटोरों/गुटकों के तस्करी मामले में फरार चल रहा आरोपी चढ़ा वन विभाग के हत्थे। आरोपी को कोर्ट में पेश करने के बाद जेल भेज दिया है।
वन क्षेत्राधिकार रवाईं रेंज शेखर राणा से प्राप्त जानकारी के अनुसार बीते माह (7 अप्रैल) को रेंज के पटांगणी आरक्षित वन में कांजल के कटोरों/गुटकों के अवैध पातन मामले में नेपाली मूल के आरोपी को गिरफ्तार किया गया था। जो अभी जेल में बंद है। इसी मामले में फरार चल रहे अन्य आरोपियों के धरपकड़ के लिए टीम द्वारा लगातार अभियान चलाया जा रहा है। बीते सोमवार को इसी मामले में फरार चल रहे आरोपी हिरबीर सिंह पुत्र जयवीर सिंह ग्राम किमड़ार, पोस्ट ऑफिस सरनोल, तहसील पुरोला, जिला उत्तरकाशी को वन विभाग टीम द्वारा दुबाटा बड़कोट से गिरफ्तार किया गया है। आरोपी को कोर्ट में पेश करने के बाद जेल भेज दिया है। रेंजर राणा ने बताया कि मामले में फरार अन्य आरोपियों को पकड़ने के लिए अभियान लगातार जारी। वन तस्करों को किसी भी सूरत में बख्शा नहीं जाएगा।
वन विभाग की टीम
- वन दरोगा विकास कुमार
- फॉरेस्ट गार्ड बलदेव सिंह चौहान