मोरी uttarkashi,, गोविंद पशु विहार राष्ट्रीय उद्यान के सांकरी रेंज कार्यालय की बाउंड्री के बगल में लगे बिजली के पोल पर बीते दिवस (गुरुवार) को आकाशीय बिजली गिरने से भारी नुकसान हुआ है। शॉर्ट सर्किट से कार्यालय परिसर के सभी इलेक्ट्रॉनिक सामान नष्ट हो गए हैं। तब से विद्युत व्यवस्था ठप पड़ी। किसी प्रकार के जन हानि की सूचना नहीं है। गनीमत रही की आवासीय कॉलोनी पर बिजली नहीं गिरी नहीं तो कोई बड़ी अनहोनी हो सकती थी।
इनका है कहना…
आकाशीय बिजली गिरने से रेंज ऑफिस का इन्वर्टर, विद्युत लाइन, आवासीय कॉलोनी की लाइट, इंटर पिटेशन भवन का इन्वर्टर, वायरल लेस की लाइन, सांकर वारियर की लाइन सभी जलकर नष्ट हो गई है। –एसएल सैलानी, रेंजर सांकरी रेंज।
सूचना मिलने के बाद संबंधित अधिकारियों को मौके पर भेजा जा रहा है। जल्द ही बिजली व्यवस्था बहाल कर दी जाएगी। –संजय कुमार, ईई विद्युत विभाग बड़कोट