पुरोला uttarkashi,, नगर पंचायत पुरोला के वार्ड–1 व 4 में कई कनेक्शनों में पिछले काफी दिनों से पानी नहीं आ रहा है और कई घरों में पानी ओवर फ्लो होने के बाद सड़कों पर बह रहा है। इसको लेकर कई दफे जल संस्थान के अधिकारियों/कर्मचारियों को भी अवगत कराया गया है, लेकिन उनके कानों तक जूं भी नहीं रेंग रही है।
वार्ड नंबर 1 में विद्युत विभाग का उपखंड कार्यालय है वहां पर पिछले माह से लाइन में पानी नहीं रहा है, जिससे उस मकान में रहने वालों किरायेदारों के साथ विद्युत विभाग के कर्मचारियों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। किरायेदारों का कहना है कि कई बार विभाग के अधिकारियों और कर्मचारियों को समस्या से अवगत कराया गया है। लेकिन अब तक समाधान नहीं हुआ। वहीं कनेक्शनों में पानी न आने की समस्या पीएमजीएसवाई के आस पास के मकानों में भी बनी रहती है।
इस बारे में जेई को अवगत करा दिया गया है। जल्द लाइन को चैक करा समस्या को ठीक कर दिया जायेगा। – संदीप चतुर्वेदी, ईई जल संस्थान पुरोला।