मोरी/पुरोला uttarkashi,, मोरी विकासखंड के दोणी न्याय पंचायत के सभी गांव में बेमौसम बारिश और बर्फबारी से काश्तकारों की नगदी फसल तबाह हो गई है। जिससे किसानों के चेहरों पर मायूसी छाई है। काश्तकारों की चिंता को देखते पूर्व जिला पंचायत सदस्य ने आज उपजिलाधिकारी को ज्ञापन देकर बगीचों का स्थलीय निरीक्षण करवा कर क्षति का आंकलन कर उचित मुआवजा देने की मांग की है। पूर्व जिला पंचायत सदस्य रोजी सिंह सौंदाण ने आज एसडीएम देवानंद शर्मा को दिए ज्ञापन में कहा की दोणी, सट्टा, मसरी, खन्ना, ग्वाल गांव, सेवा, बरी, हड़वाड़ी, पुजेली खन्यासनी, भीतरी आदि गांव में बेमौसम बारिश और बर्फबारी से सेब की फसल तबाह हो गई है। जिससे काश्तकारों को रोजी/रोटी के साथ केसीसी लोन चुकाने की चिंता सताने लगी है। उन्होंने एसडीएम पुरोला से ग्रामीणों के बागों का स्थलीय निरीक्षण करवा कर क्षति का आंकलन कर उचित मुआवजा देने की मांग की है।