- कोविड काल (2020/21–2021/22) में शिक्षा के उत्थान, नव विकास, नवीनता और परिवर्तन लाने के लिए मिला पुरस्कार
Delhi/Dehradun,, बीईओ नौगांव/पुरोला अजीत सिंह भंडारी को कोविड काल (2020/21–2021/22) में शिक्षा के उत्थान, नव विकास, नवीनता और परिवर्तन लाने के लिए राष्ट्रीय पुरस्कार से सम्मानित किया गया है। जो उत्तराखंड राज्य के लिए ये बड़ी उपलब्धि है। इतना ही नहीं युवा अधिकारी बीईओ अजीत सिंह भंडारी पिछले 6 माह से यमुनाघाटी के तीनों विकासखंड (नौगांव, पुरोला व मोरी) देख रहे थे, अब मोरी में बीईओ की तैनाती हो गई है। उन्होंने जब से यहां का चार्ज संभाला है। तब से शिक्षक समय पर स्कूल पहुंच रहे हैं। वह लापरवाही करने वाले शिक्षकों पर कई बार कार्यवाही कर चुके हैं। शिक्षक संगठनों ने पुरस्कार मिलने पर बीईओ अजीत भंडारी को बधाई दी है।
राष्ट्रीय शैक्षिक योजना एवं प्रशासन संस्थान, नई दिल्ली (मानित विश्वविद्यालय) शैक्षणिक प्रशासन में नवोन्मेष एवं नवाचार 2020-21 एवं 2021-22 यह पुरस्कार दिया गया है। बीईओ अजीत सिंह भंडारी को विकासखंड बीरोंखाल में 2020-21 के दौरान कोविड काल में किए गए शिक्षण कार्य, विकासखंड में कैलीग्राफी कॉर्नर निर्माण, विद्यालयों के रूपांतरण, खड़ाऊ कोष एवं विकासखंड स्तर पर आईसीटी के उपयोग में पोर्टल निर्माण कराए जाने हेतु गुड प्रैक्टिस के रूप में राष्ट्रीय पुरस्कार प्रदान किया गया।
इसलिए दिया जाता है यह पुरस्कार
राष्ट्रीय शैक्षिक योजना एवं प्रशासन संस्थान, नई दिल्ली (मानित विश्वविद्यालय) शैक्षणिक प्रशासन में नवोन्मेष एवं नवाचार 2020-21 एवं 2021-22 शैक्षिक प्रशासन में नवाचार एवं अच्छी प्रथाएं के लिए राष्ट्रीय पुरस्कार नवाचारों की मान्यता में दिया जाता है।