नौगांव uttarkashi,, पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष उत्तरकाशी, वरिष्ठ कांग्रेस नेता (एडवोकेट) सकल चंद रावत का आज निधन हो गया है। उन्होंने आज देर शाम को 81 वर्ष की उम्र में अपने निजी आवाज नगर पंचायत नौगांव में अंतिम सांस ली है। वह पिछले काफी लंबे से समय से अस्वस्थ चल रहे थे। उनका अंतिम संस्कार कल बुधवार को उनके पैतृक घाट मुंगरा पुल के पास किया जाएगा। उनके निधन पर विधायक संजय डोभाल, दुर्गेश्वर लाल, राजनीतिज्ञों, सामाजिक कार्यकर्ताओं ने शोक व्यक्त किया है। सकल चंद रावत जनपद उत्तरकाशी के नौगांव विकासखंड के सुनारा गांव के रहने वाले थे।