मोरी uttarkashi,, ब्लॉक के नुराणू गांव में तीन आवासीय मकान आग लगने से खाक हो गए। आगजनी से घरों में रखा सारा सामान जलकर राख हो गया। गनीमत रही कि किसी प्रकार की जन/पशु हानि नहीं हुई है। ग्रामीणों ने अपने संसाधनों से आग को बुझाकर फैलने से रोक लिया है। आग लगने का कारण प्रथम दृष्ट्या शॉर्ट सर्किट बताया जा रहा है। सूचना मिलने के बाद स्थानीय प्रशासन मौके के लिए रवाना हो गया है।
जानकारी के अनुसार मोरी विकासखंड के नुराणू गांव में मंगलवार रात्रि करीब दो बजे दूरबी सिंह पुत्र प्रबल सिंह, राजेश पुत्र दूरबी सिंह और गणेश पुत्र दूरबी सिंह के मकान में शॉर्ट सर्किट के चलते आग धधक उठी। और देखते ही देखते तीनों मकान राख हो गए। आग की लपेटें इतनी खतरनाक थी की घरों में सो रहे लोग बाहर निकल आए। उसके बाद वहां पहुंचकर आग बुझाने में जुट गए। ग्रामीणों ने आग को बुझाकर फैलने से बचा लिया। आगजनी से पीड़ितों के जीवनभर की कमाई पूंजी नष्ट हो गई है। किसी प्रकार की जन/पशु हानि नहीं हुई है। पीड़ितों ने शासन/प्रशासन से उचित मुआवजे की मांग की है।