Uttarkashiशिक्षा

ब्लॉक स्तरीय विज्ञान महोत्सव : राजकीय गर्ल्स इंटर कॉलेज पुरोला की छात्राएं रहीं अव्वल

पुरोला uttarkashi,, राइका हुडोली में ब्लॉक स्तरीय विज्ञान महोत्सव का आयोजन किया गया। महोत्सव में राजकीय बालिका इंटर कॉलेज पुरोला छाया रहा। प्रतियोगिता में अव्वल रहने वाले छात्र–छात्राओं का चयन जिला स्तर के लिए हुआ है। कार्यक्रम में विजेता छात्र–छात्राओं को सम्मानित भी किया गया।

मंगलवार को राजकीय आदर्श इंटर कॉलेज हुडोली में खंड शिक्षा अधिकारी पुरोला के मार्गदर्शन एवं प्रधानाचार्य ललिता प्रसाद सेमवाल की अध्यक्षता में ‘ब्लॉक स्तरीय विज्ञान महोत्सव 2024’ का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत अतिथियों द्वारा दीप प्रज्वलित कर की गई। मुख्य अतिथि के रूप में पहुंचे रिटायर्ड प्रधानाध्यापक चंद्रभूषण बिजल्वाण ने छात्र-छात्राओं से आह्वान करते कहा कि वह इस आधुनिक युग में विज्ञान और तकनीकी का भरपूर उपयोग करके अपने जीवन को शिखर पर पहुंचाएं। साथ ही अपने स्थानीय आधार पर छोटे–छोटे ‌विषयों को लेकर विज्ञान और विज्ञान की अवधारणा को जोड़ते रचनात्मक, सृजन शीलता के साथ आगे बढ़ने का प्रयास करें। विद्यालय प्रबंधन समिति के अध्यक्ष अरविंद सिंह नेगी एवं मनमोहन सिंह राणा अध्यक्ष PTA संघ और ग्राम प्रधान हुडोली चंद्र मोहन उपस्थित ने जनपद के लिए चयनित छात्र–छात्राओं को शुभकामनाएं दी। प्रधानाचार्य ललिता प्रसाद सेमवाल ने छात्र-छात्राओं से वैज्ञानिक दृष्टिकोण अपना कर अपनी शैक्षिक उपलब्धियां प्राप्त कर जीवन संवारने का आह्वान किया। निर्णायक की भूमिका लज्जा रतूड़ी, दिनेश रावत, शमशेर सिंह चौहान, विजेंद्र सिंह रावत, सुरेश शाह, यशपाल सिंह चौहान, चंदन सिंह चौहान, जय लक्ष्मी रावत ने निभाई। संचालन विद्यालय के प्रवक्ता विजेंद्र विश्वकर्मा ने किया।

विज्ञान महोत्सव सीनियर वर्ग

  • खाद्य,स्वास्थ्य एवं स्वच्छता : कुमारी शिविका गर्ल्स कॉलेज पुरोला प्रथम।
  • प्राकृतिक खेती : शिवानी–स्नेहा गर्ल्स कॉलेज पुरोला प्रथम और सारिका गर्ल्स कॉलेज पुरोला द्वितीय।
  • कचरा प्रबंधन : अंशिका–रागिनी गर्ल्स कॉलेज पुरोला प्रथम, सुकन्या नाथ गर्ल्स कॉलेज पुरोला द्वितीय और आकाश–अखिलेश जीआईसी हुडोली और सलोनी राजकीय माध्यमिक विद्यालय कुमोला तृतीय।
  • संसाधन प्रबंधन : कुमारी सुषमा गर्ल्स कॉलेज पुरोला प्रथम, कुमारी आशिका–अर्चिता गर्ल्स कॉलेज द्वितीय और काजल जीआईसी गुन्दियाट गांव तृतीय।
  • संसाधन प्रबंधन जूनियर वर्ग : राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय सौंदाड़ी प्रथम, राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय चंदेली द्वितीय और राजकीय गर्ल्स कॉलेज पुरोला ने तृतीय स्थान प्राप्त किया।

ये रहे उपस्थित : पूजा कन्याल, आशीष कुमार, नवीन कुमार, विनोद कुमार, कुमारी विजेता भंडारी, किशन सिंह गुसाईं, अनिल चौहान, गौरव नौटियाल, लब्बू राम प्रजापति, जगत कुमार अध्यापक/ कर्मचारी रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button