पुरोला uttarkashi,, भाजपा का पार्टी को मजबूत करने के लिए शक्ति केंद्रों पर बैठकों का दौर जारी है। जिसके तहत रविवार को पुरोला मंडल के शक्ति केंद्र गुन्दियाट गांव और रामा गांव शक्ति केंद्र पर कार्यशाला आयोजित की गई। कार्यशाला में कार्यकर्ताओं को संगठन को मजबूत करने के गुर सिखाए गए।
भारतीय जनता पार्टी पुरोला मंडल के शक्ति केंद्र गुन्दियाट गांव के रामा गांव शक्ति केंद्र संयोजक पंकज गैरोला की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई। बैठक में मुख्य वक्ता के रूप में मंडल अध्यक्ष जगमोहन पंवार ने शिरकत कर कार्यकर्ताओं का उत्साहवर्धन किया है। इस मौके पर उन्होंने कहा कि हम सब लोगों को पीएम मोदी को तीसरी बार भारत का प्रधानमंत्री बनाने के लिए घर–घर जाकर लोगों से संपर्क कर लोकसभा प्रत्याशी महारानी राज्य लक्ष्मी शाह को मतदान करने का आग्रह करना है। ताकि पार्टी 400 पार के आंकड़े को पार कर सके।
ये रहे उपस्थित : शक्ति केंद्र बूथ अध्यक्ष रविन्द्र चौहान, पूर्ण चंद्र, मण्डल अध्यक्ष ओबीसी मोर्चा निलाम्बर चौहान, पूर्व प्रधान रामा किशन सौडाई, सूरज पंवार, राजवीर राणा, चंद्रमोहन चौहान, शूरवीर रावत ,मण्डल मंत्री आशीष सौडाई सहित अन्य कार्यकर्ता रहे।