डामटा uttarkashi,, डामटा के पास देर सायं करीब 8:30 पर होंडा ड्रीम मोटरसाइकिल संख्या (UK07AZ0619) दुर्घटनाग्रस्त। दो युवक थे सवार, नैनबाग से चकराता जा रहे थे दोनों युवक। हादसे में एक युवक घायल और एक लापता। सूचना पर पहुंची डामटा पुलिस ने दुर्घटना से हल्की–फुल्की चोट लगने से घायल हुए युवक को एंबुलेंस की मदद से उपचार हेतु पीएचसी में कराया भर्ती। लापता युवक की खोजबीन लिए चौकी इंचार्ज रतन सिंह बिष्ट के नेतृत्व में पुलिस और एसडीआरएफ टीम द्वारा चलाया जा रहा रेस्क्यू अभियान। रेस्क्यू टीम ने रातभर अभियान चलाकर लापता युवक को तड़के सुबह करीब 4 बजे खड्ड से निकालकर अस्पताल में भर्ती कराया है। जहां प्राथमिक उपचार के बाद हालत को गंभीर देखते दोनों को हायर सेंटर रैफर कर दिया गया।
घायलों के नाम
- आशीष (17) ग्राम- डाबला तहसील चकराता जनपद देहरादून।
- नितेश (23) ग्राम डाबला तहसील चकराता जनपद देहरादून।