Uttarkashi,, धरासू पुलिस ने 3.98 ग्राम स्मैक के साथ युवक को गिरफ्तार किया है। आरोपी के विरुद्ध थाना धरासू पर एनडीपीएस एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है। विधिक कार्यवाही गतिमान है।
पुलिस से प्राप्त जानकारी के अनुसार बीते रात्रि सीओ प्रशान्त कुमार ऑप्स/धरासू के पर्यवेक्षण एवं थानाध्यक्ष कमल कुमार लुण्ठी के नेतृत्व में धरासू पुलिस द्वारा दैवीसौड़ पुल के पास चैकिंग अभियान चलाया जा रहा था। इसी दौरान वहां से गुजर रहे संदिग्ध रॉबिन (24) पुत्र विजयपाल शाह निवासी ग्राम श्यामपुर (सूलीठांग) को 3.98 ग्राम अवैध स्मैक के साथ गिरफ्तार किया गया। आरोपी के खिलाफ थाना धरासू पर एनडीपीएस एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज किया गया। पुलिस के अनुसार आरोपी ने पूछताछ में बताया कि वह स्मैक को देहरादून से लाया था, जिसका वह खुद भी प्रयोग करता है तथा अन्य को भी बेचता है। आरोपी का आपराधिक इतिहास खंगाला जा रहा है। विधिक कार्यवाही गतिमान है।
पुलिस टीम
- एसआई शशि राणा थाना धरासू
- सिपाही कमल नेगी
- सिपाही अजय चंदेल