जानकीचट्टी/बड़कोट uttarkashi,, यमुनोत्री धाम पैदल मार्ग भैरव मंदिर से 100 मीटर आगे बीते रात्रि चट्टान दरकने के बाद मलबा आने से बाधित है। उक्त मार्ग से केवल पैदल यात्री ही सफर कर पा रहे हैं, घोड़े/खच्चर की आवाजाही बाधित है। समाजसेवी महावीर पंवार ने स्थानीय प्रशासन से पैदल मार्ग पर आए बोल्डरों को हटाने की अपील की है। जिससे उक्त मार्ग पर आवागमन सुगम हो सके।