जानकीचट्टी/बड़कोट uttarkashi,, यमुनोत्री में लगातार हो रही बारिश के बाद बीते रात्रि को भैरव मंदिर के पास चट्टान दरकने से बाधित हुए मार्ग को पीडब्ल्यूडी बड़कोट और यमुनोत्री चौकी में तैनात कर्मियों ने मार्ग से मलबा/बोल्डर हटाकर सुचारू कर दिया है। उक्त पैदल मार्ग पर अब घोड़ा/खच्चर का संचालक पूर्व की भांति शुरू हो गया है।