बड़कोट uttarkashi,, यमुनोत्री नेशनल हाइवे पर बड़कोट कृष्णा गांव के समीप चीड़ का पेड़ आने से बाधित है। मार्ग बाधित होने से दोनों ओर वाहनों की कतारें लगी है। इस क्षेत्र में आजकल लगातार गुलदार की धमक बनी हुई है। जिससे जाम में फंसे लोगों में भय व्याप्त है। पुलिस/प्रशासन ने हाइवे से पेड़ को कट्टर से काटकर हटा दिया। हाइवे यातायात हेतु सुचारू कर दिया गया है।