चिन्यालीसौड़ uttarkashi,, विकासखंड के बनचौरा के पास एक यूटिलिटी वाहन (Uk 10 A0314) दुर्घटनाग्रस्त हो गया है। वाहन में 07 लोग सवार थे, जो सभी गंभीर घायल हो गए हैं। सूचना पर पहुंची पुलिस/प्रशासन ने घायलों को निकालकर पीएचसी बनचौरा में भर्ती कराया है। जहां डाक्टरों ने प्राथमिक उपचार के बाद हालत को गंभीर देखते हायर सेंटर रैफर कर दिया है।