नौगांव uttarkashi,, नेपाली मजदूर ने अपने कमरे के अंदर फांसी के फंदे पर लटक कर आत्महत्या कर ली है। सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची स्थानीय पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सीएचसी नौगांव में भेजा है। पुलिस मौत के कारणों का पता लगाने में जुटी है।
जानकारी के अनुसार आज दोपहर करीब 03 बजे नगर पंचायत नौगांव तिराहे के आसपास किराए के कमरे में रह रहे बुजुर्ग नेपाली मजदूर तेज बहादुर (62) पुत्र जबरू ने कमरे के अंदर फांसी के फंदे से झूल कर खुदकुशी कर ली है। सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची नौगांव पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र नौगांव भेजा है। पुलिस ने मौके पर से शराब का पव्वा बरामद किया है। आशंका जताई जा रही है कि बुजुर्ग ने शराब का अधिक सेवन कर यह कदम उठाया है। बुजुर्ग नेपाली लंबे समय से नौगांव में मजदूरी का कार्य कर रहा था।
मामले की हर एंगल से जांच की जा रही है। मौत के असली कारणों का पता पीएम रिपोर्ट आने के बाद ही चल सकेगा।–खजान सिंह चौहान, एसएचओ पुरोला।