मोरी uttarkashi,, विकासखंड मोरी में सोमवार को गैंच्वाण गांव से नैटवाड़ बच्चों को छोड़ने आ रही स्कूल बैन (UK10A1634) में मोहताड़ के पास अचानक आग धधक उठी। देखते ही देखते वैन धू–धू जल गई। समय रहते वैन चालक ने सभी बच्चों को सूझबूझ से वाहन से बाहर निकाल लिया। जिससे अनहोनी होने से टल गई। सूचना पर पहुंची मोरी पुलिस/फायर बिग्रेड ने आग पर काबू पा लिया है। लेकिन तब तक वैन पूरी तरह से जल चुकी थी। आग लगने असल कारणों का पता नहीं चल सका है। यूनिक एकेडमी गैंच्वाण गांव की बताई जा रही है वैन। 15 बच्चे थे सवार।
Related Articles
Check Also
Close