- डीजीपी अशोक कुमार को दिए घटना के निष्पक्ष जांच के कराने के निर्देश
दिल्ली/dehradun,, उत्तराखंड भाजपा सरकार के मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल द्वारा गली के गुंडों की तरह सड़क पर सरेआम दबंगई दिखाने वाले मामले का मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने संज्ञान लेते मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल को तलब किया है। साथ ही संपूर्ण घटनाक्रम की निष्पक्ष जांच के कराने के लिए पुलिस महानिदेशक अशोक कुमार को निर्देशित किया है। सीएम ने स्पष्ट निर्देश देते कहा कि निर्दोष को न मिले सजा, भेद-भाव एवं पक्षपातपूर्ण कार्यवाही किसी भी सूरत में न होगी बर्दाश्त।