पुरोला uttarkashi,, देर शाम बुधवार को पुरोला में अतिवृष्टि/बादल फटने के बाद नदी/नाले उफान पर आ गए। जिससे लोगों में कुछ देर के लिए दहशत का माहौल बना रहा। अतिवृष्टि से टमाटर, सेब, खुमानी, नाशपाती, पुलम की फसल बर्बाद हो गई। अतिवृष्टि से सबसे ज्यादा नुकसान चंदेली, चक चंदेली, हुडोली के काश्तकारों के खेतों में मलबा/पत्थर आने से खेत में लगाई गई टमाटर की फसल तहस/नहस हो गई। इस दौरान कुछ देर के लिए वाहनों के पहिए थम से गए। गनीमत रही किसी भी प्रकार की अनहोनी नहीं घटी।