Uttarkashi,, डीएम डॉ. मेहरबान सिंह बिष्ट के द्वारा कार्य हित में जिले के सभी एसडीएम तथा तीन तहसीलदारों का स्थानांतरण कर इधर से उधर किया है।
डीएम द्वारा जारी स्थानांतरण आदेश के अनुसार एसडीएम भटवाड़ी बृजेश कुमार तिवारी को एसडीएम बड़कोट, एसडीएम डुंडा नवाजिश खलीक को एसडीएम पुरोला, एसडीएम बड़कोट मुकेश चंद रमोला को एसडीएम भटवाड़ी और एसडीएम पुरोला देवानंद शर्मा को एसडीएम डुंडा के पद पर नई तैनाती दी गई है। साथ ही रीनू सैनी को तहसीलदार डुंडा से बड़कोट, महेंद्र सिंह बिष्ट को तहसीलदार चिन्यालीसौड़ से डुंडा और धनीराम डंगवाल को तहसीलदार बड़कोट से चिन्यालीसौड़ के पद पर नई तैनाती की गई है। डीएम ने सभी अधिकारियों को तत्काल नई तैनाती स्थान पर योगदान देने के निर्देश दिए हैं।