Uttarkashi,, जनपद के शहीद पार्क ज्ञानसू में वॉर मेमोरियल रीतिलिंग कार्यक्रम की तैयारी कर रहे सेना के 04 जवान हाईवोल्टेज तार की करंट के चपेट में आने से झुलस गए। जिसमें से एक जवान की मौके पर ही मौत हो गई। तीन अन्य घायल हो गए। घायलों को अन्य जवानों ने जिला अस्पताल पहुंचाया है। तीनों जवान खतरे से बाहर बताए जा रहे हैं।
जानकारी के अनुसार जिला मुख्यालय के शहीद पार्क ज्ञानसू में वॉर मेमोरियल रीतिलिंग कार्यक्रम की तैयारी कर रहे आर्मी हर्षिल 11वीं बटालियन ‘जेकलाई’ के 04 जवान करीब 4 बजे जिले में आए आंधी/तूफान के दौरान हाइटेंशन तार के करंट की चपेट में आ गए। हादसे में एक जवान की मौत हो गई और तीन अन्य घायल हो गए। आंधी/तूफान के दौरान सेना द्वारा लगाया टेंट उड़ने लगा। जिसको पकड़ने के लिए चारों जवानों ने टेंट के पाइप पकड़ रखे थे। इसी दौरान टेंट का पाइप हाईटेनशन लाईन की चपेट में आ गया। जिससे पाइप पकड़े एक जवान की झुलसने से मौके पर ही मौत हो गई। अन्य तीन घायल हो गए। मौके पर मौजूद सेना के जवानों ने घायलों को जिला अस्पताल पहुंचाया। जिला अस्पताल के डॉक्टरों ने घायल जवानों की हालत खतरे से बाहर बताई है। हादसे में जम्मू निवासी जवान रायफल मैन करन आजाद की मौत हो गई। कल यहां पर सेना के ब्रिगेडियर आ रहे थे।