यमुनोत्री टाइम्स पड़ताल
पुरोला uttarkashi,, उपजिला चिकित्सालय पुरोला में डाक्टरों की खूब मनमानी चल रही है। डॉक्टर ओपीडी/आपातकालीन में अपनी मर्जी से बैठते हैं। जिससे दूर दराज से आए मरीजों को भारी परेशानी उठानी पड़ती है।
शुक्रवार को पुरोला उपजिला चिकित्सालय (SDH) में सुबह 9 बजे से मरीजों की भीड़ जुटनी शुरू हुई। लेकिन ओपीडी में डॉक्टर अनुपस्थित होने के कारण मरीज परेशान रहे। ओपीडी में एक मात्र डॉक्टर अस्पताल प्रभारी डॉ. कपिल तोमर ही मरीजों को देखते नजर आए। इमरजेंसी वार्ड में तैनात डॉक्टर पहुंचे तो थे लेकिन 12 बजे। आज 70 मरीजों ने उपचार के लिए पर्ची काटी थी।
उपजिला चिकित्सालय पुरोला में डॉकटरों के मनमानी की शिकायत मिली है। जल्द पुरोला पहुंचकर बैठक कर व्यवस्थाओं को सुदृढ़ कर दिया जायेगा। –Dr. RCS पंवार, सीएमओ उत्तरकाशी