प्रशासनमनोरंजनराजनीतिशिक्षासंस्कृतिसामाजिक

दूरस्थ क्षेत्रों के स्कूलों में धूमधाम से मनाया गया 77वां स्वतंत्रता दिवस

पुरोला uttarkashi,, जनपद के दूरस्थ क्षेत्रों के स्कूलों में 77वें स्वतंत्रता दिवस पर विभिन्न प्रकार के रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम और प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया। सभी स्कूलों में आसपास वृहद लेवल पर पौध रोपण भी किया गया है। मुख्य अतिथियों द्वारा मेधावी छात्रों को सम्मानित किया गया।

राजकीय बालिका इंटर कॉलेज पुरोला में अपर शिक्षा निदेशक माध्यमिक महावीर सिंह बिष्ट ने ध्वजारोहण किया। विद्यालय शिक्षक अभिभावक संघ के अध्यक्ष प्रकाश कुमार डबराल ने उन्हें विद्यालय भवन का निर्माण करने एवं रिक्त पदों को भरने की मांग को लेकर ज्ञापन सौंपा। राजकीय अटल आदर्श इंटर कॉलेज गुंदियाट गांव में बतौर मुख्य अतिथि अपर शिक्षा निदेशक महावीर सिंह बिष्ट ने कहा कि विद्यालय में सीबीएसई बोर्ड के तहत शीघ्र शिक्षकों की नियुक्ति की जाएगी। इसके लिए उत्तराखंड विद्यालयी शिक्षा परिषद रामनगर को प्रस्ताव भेज दिया है। कहा कि जबतक विद्यालय में शिक्षकों की व्यवस्था नहीं होती है, तबतक सेवानिवृत्त प्रधानाचार्य जयवीर सिंह रावत विद्यालय में पूर्व की भांति अध्यापन का कार्य करेंगे। उन्होंने विद्यालय में गणित शिक्षक की व्यवस्था करने हेतु खंड शिक्षा अधिकारी अजीत भंडारी को निर्देश दिए।

बर्फिया लाल जुवांठा राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय पुरोला, राजकीय महाविद्यालय मोरी सहित, राजकीय इंटर कॉलेज खरसाड़ी गाड़ूगाड़ पट्टी, सांकरी, नैटवाड़, मोरी, जखोल, पुरोला, बड़कोट, नौगांव, डामटा बर्निगाड़ आदि क्षेत्रों में भी स्वतंत्रता दिवस धूमधाम से मनाया गया। राजकीय आदर्श प्राथमिक विद्यालय उदकोटी में नन्हे मुन्ने बच्चों ने रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत कर आजादी का जश्न मनाया। यहां ग्राम प्रधान धर्मेंद्र सिंह रावत ने ध्वजारोहण किया। इस अवसर पर प्रधानाध्यापक पृथ्वी सिंह रावत, अध्यक्ष विद्यालय प्रबंधन समिति हरदेव सिंह रावत, शिक्षक उदय सिंह चौहान, सुखदेव नौडियाल, संदीप राणा, दीपिका कंडियाल, मनीषा राणा, अरविन्द जयाड़ा मौजूद थे। उधर बड़कोट में संत केशव गिरी महाराज के आह्वान पर बड़कोट से नौगांव तक बाइक तिरंगा रैली का आयोजन किया गया। रैली में भारी संख्या में युवाओं ने प्रतिभाग किया। इस मौके पर संत केशव गिरी महाराज, सोबन सिंह राणा, धनवीर रावत , महावीर पंवार (माही), वीरपाल नेगी , अजय चौहान , राजेश नेगी, तरवीन राणा, प्रदीप मसेटा आदि थे।

बर्फिया लाल जुवांठा राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय में आज छात्र–छात्राओं द्वारा स्वीप (sveep) के माध्यम से मतदाता जागरूकता अभियान के तहत रैली का आयोजन किया गया। जिसमें SVEEP के संयोजक के द्वारा ग्राम कुरडा गांव में  ग्रामीणों को राजनीतिक अधिकारों तथा लोकतंत्र में मतदान के महत्व के बारे में जानकारी दी गई। इस मौके पर उन्होंने कहा कि मतदान का अधिकार हर एक नागरिक का अधिकार है, जिससे लोकतंत्र को मजबूत बनाया जा सकता है तथा भारत के प्रत्येक नागरिक जो 18 वर्ष की आयु पूरी करता है उसे मतदान का अधिकार प्राप्त हो जाता है। अपने अधिकारों का महत्व सभी नागरिक समझें। सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज के छात्र–छात्राओं द्वारा (15 अगस्त) स्वतंत्रता दिवस के मौके पर नगर में सबसे विशाल प्रभात फेरी निकाली गई है। जो सबके आकर्षण का केंद्र रही है। उसके बाद स्कूल में छात्र–छात्राओं द्वारा विभिन्न रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति दी है। जिसका दर्शकों ने खूब लुफ्त उठाया है। कार्यक्रम के दौरान विद्यालय के 35 मेधावी बच्चों को पुरस्कृत कर उनकी हौसला अफजाई की गई।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button