बड़कोट/पुरोला uttarkashi,, कांग्रेस के वरिष्ठ नेता/चकराता विधायक प्रीतम सिंह चौहान ने आज यमुनाघाटी के आपदा प्रभावित क्षेत्रों का भ्रमण कर नुकसान का जायजा लेते प्रभावितों से मुलाकात कर दुःख/दर्द सजा किया है। उन्होंने भाजपा सरकार से नुकसान का आंकलन कर पीड़ितों को उचित मुआवजा देने की मांग की है। कहा आपदा मुआवजे के मानक बहुत कम। इस मुद्दे को आगामी विधानसभा सत्र में सदन में रखा जाएगा। ताकि आपदा पीड़ितों को उचित मुआवजा मिल सके।
पूर्व कांग्रेस अध्यक्ष प्रीतम सिंह ने आपदाग्रस्त रतेड़ी कुफारा, ढकाणा, छाड़ा, कुरड़ा आदि गांव का भ्रमण कर कहा कि आपदा ने इन गांव में कृषि भूमि तबाह करने के साथ ही आवासीय एवं व्यवसायिक भवनों को भारी क्षति पहुंचाई है। उन्होंने कहा कि शासन/प्रशासन को प्रभावितों के साथ समन्वय स्थापित कर उचित मुआवजा देना चाहिए। कहा आपदा का मानक बहुत ही कम है इससे प्रभावित परिवारों की भरपाई नहीं की जा सकती है। इसमें संशोधन किया जाना चाहिए। उन्होंने कहा कि इस मामले को विधानसभा में जोरशोर से उठाया जाएगा।
ये रहे उपस्थित : जिलाध्यक्ष दिनेश चौहान, नगर पंचायत अध्यक्ष हरिमोहन नेगी, जिला पंचायत अध्यक्ष दीपक बिजल्वाण, जिला पंचायत सदस्य सरोज रावत, ब्लॉक अध्यक्ष धीरेन्द्र सिंह नेगी, नगर अध्यक्ष कविंद्र असवाल, वरिष्ठ नेता दिनेश खत्री, विजय पाल रावत, नौगांव ब्लॉक अध्यक्ष चन्द्रमोहन सिंह पंवार, नगर अध्यक्ष जयप्रकाश इंदवाण, भरत लाल, प्यारे लाल जटवाण, जयेंद्र रावत, बिहारी लाल, रामप्रसाद सेमवाल, आशीष रावत, राजेश रावत, नरेश वर्तवाल, कुलदीप बिजल्वाण, आशीष नेगी, प्रवेश पंवार, लखन चौहान, प्रमोद रावत, महिदेव असवाल आदि मौजूद थे।