Naugaon उत्तरकाशी,, यमुनाघाटी के विकासखंड नौगांव/पुरोला/मोरी में फंक्शनल मर्जर के विरोध में ग्राम पंचायत विकास अधिकारी (वीपीडीओ) और सहायक विकास अधिकारी (एडीओ) का कार्य बहिष्कार 5वें दिन भी जारी रहा। संगठन अपने एक सूत्रीय मांग को लेकर कार्य बहिष्कार पर है।
प्रांतीय वीपीडीओ एसोसिएशन के आह्वान पर फंक्शनल मर्जर के विरोध में जनपद के वीपीडीओ और एडीओ का कार्य बहिष्कार 5वें दिन भी जारी रहा है। ग्राम विकास और पंचायती राज विभाग के कार्यात्मक विलय को लेकर वीपीडीओ एसोसिएशन नौगांव ईकाई के अध्यक्ष अंकुर जैन का कहना है कि सरकार ने संगठन को बैगर विश्वास में लिये 16 जनवरी को ग्राम विकास और पंचायती राज विभाग के कार्यात्मक विलय के आदेश जारी किए हैं। जिनको किसी भी सूरत मे बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। उन्होंने कहा कि ग्राम विकास और पंचायती राज विभाग का केवल कार्यात्मक विलय न कर बल्कि दोनों विभागों का पूर्ण विलय किया जाए। ताकि ग्राम पंचायत विकास अधिकारियों को भी प्रमोशन के अवसर मिल सके। संगठन ने कार्यात्मक विलय के आदेश वापसी करने की मांग की है। संगठन ने आदेश वापसी नहीं करने पर कार्यों को यथावत रखने की मांग की है। कार्य बहिष्कार करने वालों में सौरभ उनियाल, शूरवीर चौहान, विजय कुमार टम्टा, हरी सिंह राणा, आशीष भद्री, सचिन, राजवीर, निशा, अनोद, कुलदीप उपस्थित रहे।