Uttarkashi,, जिला मुख्यालय में पुलिस ने फ्लैग मार्च निकालकर आमजन मानस में कानून एवं सुरक्षा को प्रबल बनाए रखने का संदेश दिया है।
बुधवार को आम जनता में कानून एवं सुरक्षा का भाव बनाए रखने के लिए पुलिस कप्तान (IPS) अमित श्रीवास्तव के निर्देशन पर उत्तरकाशी पुलिस द्वारा जिला मुख्यालय में फ्लैग मार्च निकाला गया। फ्लैग मार्च एसडीएम भटवाडी मुकेश चन्द रमोला एवं सीओ उत्तरकाशी प्रशान्त कुमार के नेतृत्व में अधिकारी/कर्मचारियों के द्वारा कोतवाली उत्तरकाशी से विश्वनाथ चौक, कोर्ट रोड, हनुमान चौक, मुख्य बाजार, पैट्रोल पम्प, सब्जी मण्डी, भैरो चौक आदि स्थानों पर फ्लैग मार्च निकालकर आम जनमानस में सुरक्षा के प्रति विश्वास को जगाया है।
“उत्तरकाशी पुलिस जनता की सुरक्षा एवं सेवा के लिए कटिबद्ध है। कानून एवं शान्ति व्यवस्था को प्रभावित करने वाले अराजक तत्वों पर पुलिस की सख्त निगरानी है, सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर भ्रामकता फैलाने व कानून एवं शान्ति व्यवस्था को बिगाड़ने वाले असमाजिक तत्वों के खिलाफ कड़ी से कड़ी कार्रवाई अमल में लाई जाएगी”। – (IPS) अमित श्रीवास्तव, पुलिस कप्तान उत्तरकाशी।