क्राइमपुलिसप्रशासनसामाजिक
Trending

Uttarkashi पुलिस/प्रशासन ने नष्ट की 133 नाली भू-भाग पर उगाई गई अफीम की खेती

धरासू Uttarkashi,, पुलिस और प्रशासन ने नष्ट की 133 नाली भू-भाग पर उगाई गई अफीम की खेती। 12 भू-स्वामियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया। अग्रिम विधिक कार्यवाही जारी है।

ड्रग्स फ्री डेवभूमि-2025 को सफल बनाने के लिए पुलिस अधीक्षक उत्तरकाशी अर्पण यदुवंशी लगातार सक्रिय हैं। जनपद में नशे का जड़ से खात्मा करने के लिए उनके द्वारा जनपद पुलिस को एक्टिव मोड पर रखा गया है, नशे के विरुद्ध पुलिस द्वारा जनपद में जंग “उदयन” छेड़ रखी है, जिसके तहत पुलिस एक ओर नशे के अवैध कारोबार पर लगातार कार्रवाई की जा रही है, वहीं दूसरी तरफ नशे के आदि हो चुके युवकों की काउंसिलिंग कर जीवन के मुख्यधारा से जोडने के प्रयास किए जा रहे हैं। “ड्रग्स फ्री डेवभूमि-2025 व मुहिम उदयन” के अन्तर्गत मे पुलिस उपाधीक्षक उत्तरकाशी, श्री प्रशान्त कुमार के निकट पर्यवेक्षण में मंगलवार को थाना धरासू क्षेत्र में उत्तरकाशी पुलिस, एसओजी व प्रशासन की टीम द्वारा नशे की जड़ पर प्रहार करते हुए प्रतिबंधित/अवैध नशे की खेती पर कार्रवाई की गई है। प्रभारी निरीक्षक धरासू दिनेश कुमार और प्रभारी एसओजी उत्तरकाशी प्रकाश राणा एवं प्रभारी तहसीलदार मोहन सिंह बिष्ट के नेतृत्व में धरासू पुलिस, एसओजी व राजस्व विभाग की संयुक्त टीम द्वारा जानकारी जुटाते थाना धरासू के चौकी बनचोरा क्षेत्रान्तर्गत बनाड़ी गांव के गुडगुलिया व भोंतान नामक तोक मे छापेमारी की गयी। इस दौरान टीम द्वारा 2.655 हेक्टेयर (करीब 133 नाली) भू-भाग पर पैदा की गई प्रतिबंधित अफीम/पोस्त की खेती को नष्ट किया गया। साथ ही अफीम की पैदावार करने वाले 12 भूस्वामियों के विरुद्ध थाना धरासू पर NDPS Act की धारा 8/18 के तहत अभियोग पंजीकृत किया गया। मामले में अन्य भूस्वामियों को भी चिन्हित किया जा रहा है, अग्रिम विधिक कार्यवाही प्रचलित है।

सुनें क्या कहा पुलिस कप्तान अर्पण यदुवंशी ने…

इन पर मुकदमे दर्ज

  • बलदेव सिहं पुत्र गंगा सिंह
  • प्रेम सिहं पुत्र रतन सिंह
  • गोविन्द सिहं पुत्र महानन्द
  • जय सिहं पुत्र श्री हरी सिंह
  • चैन सिहं पुत्र प्रेम सिंह
  • त्रेपन सिहं पुत्र दयाल सिंह
  • एलम सिंह पुत्र रतन सिंह
  • सूरत सिहं पुत्र टीकम सिंह
  • गुलाब सिंह पुत्र रवि सिंह
  • भीम सिहं पुत्र रति
  • अनूज कुमार पुत्र इन्द्र मोहन
  • प्रताप सिंह पुत्र धूम सिंह सभी निवासी गण ग्राम बनाड़ी थाना धरासू जनपद उत्तरकाशी।

पुलिस टीम

  • Si प्रकाश राणा- प्रभारी एसओजी
  • si शशि राणा थाना धरासू
  • asi ललिता प्रसाद जोशी
  • hc विमल नेगी
  • hc मुरारी पंवार
  • सिपाही अजय चन्देल
  • सिपाही अनूप कुमार
  • रि आरक्षी पंकज मेहर
  • रि आरक्षी नवनीत नौटियाल
  • रि आरक्षी रजत केंतुरा
  • एसओजी टीम

राजस्व विभाग

  • मोहन सिंह बिष्ट प्रभारी तहसीलदार
  • राउनि विनोद जगूडी

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button