बड़कोट uttarkashi,, नगर पालिका बड़कोट के लिए बृहद पंपिंग योजना की स्वीकृति के लिए अब प्रदर्शनकारियों का अनोखे तरीके से धरना/प्रदर्शन। तीसरे दिन धरना स्थल पर मोदी/धामी की फोटो लगाकर (चीमटा/खंजरी/ढोलक) से किया भजन–कीर्तन। प्रदर्शनकारियों का कहना है कि बड़कोट वासियों के लिए जबतक बृहद पंपिंग योजना स्वीकृत नहीं होती तब तक लगातार धरना/प्रदर्शन जारी रहेगा।
पेयजल संकट से जूझ रहे बड़कोट नगर पालिका के लोगों का पंपिंग योजना की स्वीकृति के लिए तहसील में चल रहा धरना/प्रदर्शन जारी रहा है। प्रदर्शनकारियों ने आज क्रमिक धरने के तीसरे दिन अनोखे अंदाज में प्रधानमंत्री मोदी/सीएम पुष्कर धामी की धरना स्थल पर फोटो लगाकर (चीमटा/खंजरी/ढोलक) के साथ भजन/कीर्तन कर डबल इंजन की सरकार से गुहार लगाते बड़कोट की आबादी को देखकर यमुना नदी से बृहद पंपिंग योजना स्वीकृत करने की मांग की। प्रदर्शनकारियों का कहना है कि जब तब बड़कोट के लिए पेयजल योजना धरातल पर नहीं उतरती है, तबतक धरना/प्रदर्शन लगातार जारी रहेगा।
सुने क्या कहना है प्रदर्शनकारियों का…
ये रहे उपस्थित : महंत केशव गिरी महाराज,जय हो ग्रुप के अध्यक्ष सुनील थपलियाल, पूर्व भाजपा अध्यक्ष भरत सिंह रावत, प्रताप सिंह रावत, राजाराम जगुड़ी, अजय सिंह रावत समाजसेवी, शीशपाल असवाल, सुमन रावत, मोहित थपलियाल, कपिल राणा, संतोष, अंकित राणा, संजय सजवान, पूरन सिंह रावत, देवेंद्र सिंह, जय सिंह चौहान, विनोद सिंह, अमर शाह, अमर सिंह राणा, सुमन सिंह रावत, मंजू गौड़, राजी गुसाई, अनिता राणा, उजला रतूड़ी, सरला रावत, ममता चौहान, रेखा पेटवाल, नंदा मिश्रवाण, मीनाक्षी चौहान, मनीषा ठाकुर सहित अन्य महिलाएं रहीं।