गुप्तकाशी/गौरीकुंड Rudraprayag,, केदारनाथ धाम के मुख्य पड़ाव गौरीकुंड में बीती रात को हुई मूसलाधार बारिश के बाद पहाड़ी से गिरे मलबे की जद में आने से दो दुकानें ढह गई। दुकानों में नेपाली और स्थानीय लोग सो रहे थे। जिससे 10–15 लोगों के दबने की आशंका जताई जा रही। एसडीआरएफ/पुलिस मौके पर तैनात है। लगातार बारिश से भूस्खलन वाली जगह पर पत्थर गिर रहे हैं, जिससे रेस्क्यू कार्यों में दिक्कतें आ रही है। वहीं एसडीआरएफ से मिली सूचना के अनुसार हादसे में करीब 13 लोग लापता हो गए हैं। बारिश के कारण मंदाकिनी नदी उफान पर आ गई है।