नौगांव/पुरोला/मोरी uttarkashi,, पूर्व विधायक राजकुमार को “उत्तराखंड बागवानी विकास परिषद” का उपाध्यक्ष बनने पर भाजपाइयों में भारी उत्साह है। कार्यकताओं ने आज नौगांव/पुरोला/मोरी के मुख्य चौराह पर आतिशबाजी कर मनाया जश्न। उसके बाद एक–दूसरे को मिठाई खिलाई। भाजपाइयों ने वरिष्ठ नेता पूर्व विधायक राजकुमार को राज्यमंत्री बनाने के लिए शीर्ष नेतृत्व का आभार जताया है।
ये रहे उपस्थित
पुरोला : मंडल अध्यक्ष जगमोहन पंवार, नवीन गैरोला, बृजमोहन सिंह चौहान, राजपाल पंवार, मदन नेगी, बद्री प्रसाद नौडियाल, मोहब्बत नेगी, मीना सेमवाल, चंद्रकांता रावत, शीशपाल रावत सहित अन्य रहे।
नौगांव : विजय सिंह रावत, जगदीश असवाल, विजय पाल रावत, सुनील रावत, मनवीर वर्तवाल, अमिता परमार, मीना रावत, अजय रावत, प्रताप चौहान, संजय रावत, संजय राणा, प्रदीप, मुकेश बंधानी, जनक राणा सहित अन्य भाजपाई रहे।