पुरोला uttarkashi,, विकासखंड के गुंदियाट गांव में मेले के अवसर पर हर वर्ष की भांति युवाओं द्वारा आज वृहद लेवल पर गांव में पौध रोपण किया गया। युवाओं ने वन कर्मियों के साथ पौध रोपण कार्यक्रम में बढ़चढ़ कर प्रतिभाग कर विभिन्न प्रजातियों के पौधे रोपे हैं।
गुंदियाट गांव में सावन माह में हर वर्ष कपिल मुनि महाराज का भव्य मेला आयोजित किया जाता है। मेले के अवसर पर ग्राम पंचायत की युवा शक्ति द्वारा हर वर्ष पौध रोपण किया जाता है। इस वर्ष भी यहां वृहद लेवल पर बांज, देवदार भीमल और मोर पंख के पौधे रोपे गए। इस मौके पर कपिल पर्यावरण एवं ग्रामोत्थान युवक मंगल दल के अध्यक्ष रोहित नौटियाल, वन सरपंच दीपक राणा, संयोजक महेश नौटियाल, समाजसेवी आचार्य लोकेश बडोनी मधुर ने कहा कि युवाओं के द्वारा हर वर्ष मेले के अवसर पर पर्यावरण संरक्षण और संवर्धन के लिए पौध रोपण का कार्य करना सराहनीय पहल है, सभी लोगों को अपने आसपास खूब पेड़/पौधे लगाने चाहिए। जिससे पर्यावरण सुंदर व स्वच्छ बना रहे। क्योंकि इस भू धरा पर हमको यदि स्वस्थ और तंदूरस्त रहना है तो प्रकृति का संरक्षण और संवर्धन करना अति आवश्यक है।
ये रहे उपस्थित : घनश्याम गैरोला, विरेन्द्र नौटियाल, गगन नौटियाल, सन्तोष नौटियाल, हरीश नौटियाल, अनुराग, प्रांजल नौडियाल, गौरव, अंशुल, शुभम नौटियाल, अनुप, माही, विरेन्द्र, दीपक, तुषार नौटियाल, त्रिलोक नौटियाल सहित वन कर्मी रहे।